JEECUP Result 2019: जेईईसीयूपी रिजल्ट 2019 आज 03.30 बजे जारी होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश आज यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट ( UP Polytechnic Result ) जारी करेगी। प्रवेश परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इससे पहले 15 जून को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 17 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था। आंसर-की पर 100 से ज्यादा आपत्तियां आई थीं। किसी भी छात्र ने किसी प्रश्न और उसके उत्तर को चैलेंज नहीं किया गया है। केवल अपने रिस्पांस के संबंध में उन्होंने दो आंसर भरे थे तो अब बता रहे हैं कि हमारा यह सही है जोकि स्वीकार नहीं है। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2019 पास करने के बाद आवेदकों को यूपी के विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला मिलेगा। 

आपको बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 मई को 3 बजे से पांच बजे तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया गया था। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2019 को किया जाना था लेकिन बाद मे